Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतUttar Pradesh Government Tightens Monitoring of CM Abhyudaya Classes for Competitive Exams

अभ्युदय क्लासेज की टीचिंग ऑनलाइन हो रही अपलोड

समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अभ्युदय क्लासेज की मॉनीटरिंग कड़ी कर दी है, जिससे आईएएस, पीसीएस, नीट, यूपीएसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो रही है। क्लासेज को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 1 Sep 2024 12:26 PM
share Share

समाज कल्याण विभाग की ओर से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में संचालित हो रही मुख्यमंत्री अभ्युदय क्लासेज की मॉनीटरिंग कड़ी कर दी गई है। प्रत्येक क्लास की टीचिंग को ऑनलाइन अपलोड किया जाता है। ताकि किसी स्तर पर कोई दिक्कत न रह पाए। वर्तमान समय में आईएएस,पीसीएस, नीट, यूपीएसएससी समेत कई ट्रेड में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय क्लासेज ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत और गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में संचालित की जा रही है,जहां पर हर ट्रेड में प्रतियोगी अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन है। समाज कल्याण विभाग के अधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय क्लासेज को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन क्लासेज की कड़ी मॉनीटरिंग शुरू कर दी गई। अभ्युदय कोचिंग की प्रत्येक क्लास को ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता के बारे में पता चल सकेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। बच्चों को गुण्वत्तापरक पढ़ाई का लाभ मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें