दस जून तक भरे जाएंगे इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेन्ट के फॉर्म
Pilibhit News - प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की 2025 हाईस्कूल परीक्षा के इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई से 10 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क...

प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज से संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर 19 मई से 10 जून की मध्यरात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे। इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुये एक विषय तथा कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के अन्तर्गत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुये दो विषयों में से केवल एक विषय में दे सकते हैं। परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये रहेगा। इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-एक एवं भाग-दो में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यवसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह माने जायेंगे।
परीक्षा शुल्क 306 रूपये निर्धारित है। तय शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के मानक मद में जमाकर शुल्क के चालान की मूल प्रति के साथ हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके निर्धारित अन्तिम तिथि 10 जून के बाद तीन दिन के अन्दर क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा। हाईस्कूल परीक्षा में इन्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित तथा प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यांकन) एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।