Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतSK Public School Hosts Poets Conference with Student Performances

कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने पेश की रचनाएं

नगर के एसके पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें कक्षा 6 से 12 के छात्रों ने प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ किया। प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने बच्चों को कविता की कला के महत्व के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 18 Sep 2024 07:29 PM
share Share

नगर के एसके पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने काव्यपाठ किया। कक्षा 6 से 12 तक तीन वर्गो में सी, डी, ई वर्ग में बांटा गया। बच्चों ने कबीरदास, मीराबाई, रहीमदास, सुभद्रा कुमारी चौहान, हरिवंश राय वच्चन, महादेवी वर्मा, कुमार विश्वास आदि कवियों की कविताओं पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी एवं प्रबंधक जगजीत सिंह ने बच्चों को बताया गया कि कविता एक अभिव्यक्ति करने की कला है। विद्यालय में इस प्रकार के कविताओं का आयोजन से ही बच्चों में कविता पाठ की कला विकसित होती है। कविता प्रतियोगिता के अंत में प्रबंधक और प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी ने बाल कवियों को प्रस्तति प्रमाण पत्र वितरित किये। कवि सम्मेलन में किरनजोत कौर, जसमीत कौर, सवनीत कौर, स्पर्श तिवारी, लोनिका सक्सेना, ग्रुरनिर्मत कौर द्वारा अपने-अपने ग्रुपों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमनतदीप, मोजमा, हरमनदीप कौर, जपनीत कौर, हरकिरत कौर द्वारा भी अपने-अपने ग्रुपों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगिता पटेल, अमब्रिस सिंह, वरनीत कौर तथा तेजस्वरी विश्ट द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, सीपी सक्सेना, उपदेश शर्मा, अमिता सक्सेना, सतपाल राणा, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश सक्सेना ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें