Elderly Man Dies in Road Accident Police Investigate Unknown Vehicle सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsElderly Man Dies in Road Accident Police Investigate Unknown Vehicle

सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

Pilibhit News - बुधवार देर शाम सड़क हादसे में घायल वृद्ध रामा आसरे लाल (70) की देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह टहलते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आए थे। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 16 May 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

थानाक्षेत्र में बुधवार देर शाम सड़क हादसे में घायल वृद्ध की देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वृद्ध की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है। वार्ड नंबर तीन निवासी रामा आसरे लाल (70) बुधवार देर शाम मेन रोड की ओर टहलने आए थे। रात करीब आठ बजे मेन रोड पर आरा मशीन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बरखेड़ा थाने कस्बा इंचार्ज अजीत सिसोदिया ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।