Love Story of Aunt and Nephew Marriage Controversy Arises After Family Complaint बुआ भतीजे का रिश्ता दांपत्य जीवन में बदला, लिए अग्नि के साथ फेरे, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsLove Story of Aunt and Nephew Marriage Controversy Arises After Family Complaint

बुआ भतीजे का रिश्ता दांपत्य जीवन में बदला, लिए अग्नि के साथ फेरे

Orai News - कोंच। बुआ-भतीजे के बीच हुई दोस्ती शादी तक जा पहुंची। युवती की मां ने बुआ भतीजे का रिश्ता दांपत्य जीवन में बदला, लिए अग्नि के साथ फेरे

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 5 May 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
बुआ भतीजे का रिश्ता दांपत्य जीवन में बदला, लिए अग्नि के साथ फेरे

कोंच। बुआ-भतीजे के बीच हुई दोस्ती शादी तक जा पहुंची। युवती की मां ने अपनी बेटी को गांव के ही रिश्ते के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को जब शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की तो शादी का मामला खुल कर सामने आ गया। ये पूरा मामला युवती और युवक के बीच पढ़ाई के दौरान दोस्ती, फिर प्यार और बालिग होने पर आदर्श विवाह समिति झांसी से शादी कर लेने के रूप में सामने आया है। उक्त दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजे हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक युवती और पड़ोस में ही रहने वाला रिश्ते का उसका भतीजा स्कूली पढ़ाई के दौरान साथ साथ पढ़ते थे जिससे दोनों में अच्छी दोस्ती थी।

समय के साथ दोनों में प्यार परवान चढ़ गया लेकिन रिश्ते में बुआ भतीजे होने से दोनों को शादी न हो पाने का डर था। बालिग होने पर दोनों ने किसी को कुछ बताए बगैर झाँसी स्थित आदर्श विवाह समिति से 15 जून 2023 को विवाह कर लिया और गाँव आकर अपने अपने घर में चुपचाप रहने लगे। गत 2-3 दिन पहले युवती अपने कथित पति के घर जा पहुंची जिसको लेकर युवती की माँ ने बेटी के कथित पति पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मामले को लेकर कोतवाल विजय कुमार पांडेय का कहना है कि जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। युवती को फिलहाल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।