Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़now i will not say jindagee jhand ba said ravi kishan on getting iifa award for missing ladies

अब नहीं कहूंगा, जिंदगी झंड बाऽऽ..., लापता लेडीज के लिए आईफा अवार्ड पाने पर बोले रविकिशन

  • अवॉर्ड जीतने के बाद ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत के दौरान खुशी जाहिर करते हुए रवि किशन ने अपने अंदाज में कहा,‘ सब बम बम बा..! 750 फिल्मों में काम करने के बाद पहली बार यह अवॉर्ड मिला है। आज मैं दिल से बोलना चाहता हूं आप सब ने प्यार देकर मुझे यहां तक पहुंचाया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
अब नहीं कहूंगा, जिंदगी झंड बाऽऽ..., लापता लेडीज के लिए आईफा अवार्ड पाने पर बोले रविकिशन

Ravi Kishan wins Best Supporting Actor Award at IIFA: 25वें आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में सर्वेश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब जीतने वाले भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि अब मैं यह नहीं कहूंगा... जिंदगी झंड बा..! उन्हें यह अवार्ड किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ में दमदार भूमिका निभाने के लिए मिला है। 'लापता लेडीज' ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 10 अवॉर्ड्स जीते हैं। अवॉर्ड मिलने पर रविकिशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आईफा अवार्ड का यह मेरा पहला अनुभव है। मुझे बहुत खुशी हो रही है।

अवॉर्ड जीतने के बाद ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत के दौरान खुशी जाहिर करते हुए रवि किशन ने अपने अंदाज में कहा,‘ सब बम बम बा..! 750 फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें पहली बार यह अवॉर्ड मिला है। यह पुरस्कार मेरे सभी चाहने वालों, समर्थकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। आज मैं दिल से बोलना चाहता हूं आप सब ने प्यार देकर मुझे यहां तक पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ की जांच तेज, 15 पुलिसवालों के बयान दर्ज; आज दोहरा सकते हैं दृश्‍य

उन्‍होंने कहा कि अब मैं यह नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा..! उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक किरण राव, निर्माता आमिर खान, सभी सह-कलाकारों और पूरी प्रोडक्शन टीम का आभार जताया। रवि किशन की इस उपलब्धि पर गोरखपुर में भी उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें:सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत, शाम को था रिसेप्‍शन; सुबह कमरे में मिले शव

गोरखपुर से सांसद हैं रविकिशन

फिल्‍म अभिनेता रविकिशन गोरखपुर से भाजपा के सांसद हैं। 2024 में इस सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर वह लोकसभा में पहुंचे हैं। राजनीति में आने के बाद भी रविकिशन ने फिल्‍मों में एक्टिंग का काम जारी रखा है। 2023 में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी किरण राव द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म लापता लेडीज में उन्‍होंने एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की भूमिका निभाई। यह फिल्‍म दो युवा नवविवाहित दुल्हनों के बारे में है, जो अपने पति के घर जाने के लिए ट्रेन के सफर के दौरान बदल जाती हैं। इस बार आईफा (IIFA) में 'लापता लेडीज' का जलवा रहा। इसने एक साथ 10 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।