Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bride groom died on suhagrat one day after marriage reception was in the evening deadbodies found in room in morning

सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत, शाम को होना था रिसेप्‍शन; सुबह कमरे में मिले दोनों के शव

  • दुल्‍हन का शव बेड पर पड़ा था तो दूल्‍हा पंखे से लटकता मिला। सुबह सात बजे तक जब दोनों नही उठे तो परिवारवाले उन्‍हें जगाने पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिवारीजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर दोनों के शव पड़े थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, अयोध्‍याSun, 9 March 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत, शाम को होना था रिसेप्‍शन; सुबह कमरे में मिले दोनों के शव

Bride and Groom died on their wedding night: अयोध्‍या में धूमधाम से शादी के बाद सुहागरात मनाने गए दूल्‍हे और दुल्‍हन की संदिग्‍ध परिस्‍थतियों में मौत हो गई। सुबह दोनों के शव कमरे में मिले। दुल्‍हन का शव बेड पर पड़ा था तो दूल्‍हा पंखे से लटकता मिला। सुबह सात बजे तक जब दोनों नही उठे तो परिवारवाले उन्‍हें जगाने पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिवारीजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर दोनों के शव पड़े थे। शवों को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाम को रिसेप्‍शन के जश्‍न की तैयारी थी लेकिन उसके पहले मातम छा गया। दोनों की मौत की वजह को लेकर फिलहाल कोई कुछ नहीं बता रहा है।

घटना, अयोध्‍या के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला की है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्‍या के सहादतगंज के मुरावन टोला के रहने वाले प्रदीप पुत्र स्वर्गीय भग्गन की 7 मार्च को मोहलिया मौजा डीली सरैया निवासी शिवानी पुत्री मंतूराम के साथ शादी हुई थी। 8 मार्च को वह पत्नी को विदा कर बारात के साथ वापस घर आया था। सुहागरात पर दोनों कमरे में गए। इसके बाद जानें किन परिस्थितियों में दोनों की मौत हो गई? शाम घर पर ही प्रीति‍भोज (रिसेप्‍शन) का आयोजन तय था। सुबह कमरे में दोनों के शव मिले। जश्‍न की तैयारियां मातम में बदल गईं।

ये भी पढ़ें:पत्रकार की हत्‍या के बाद गम-गुस्‍से में परिवार, घर पर लगा तांता; पुलिस से झड़प

सुहागरात के बाद रविवार सुबह नव दंपति के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब काफी कोशिशों के बाद अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो सुबह करीब 7 बजे परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा दिया। दरवाजा टूटते ही अंदर की स्थिति देख हर कोई कांप गया। कमरे में प्रदीप पंखे से सफेद गमछे के सहारे लटकता दिखा। जबकि उसकी पत्नी शिवानी बिस्तर पर पड़ी थी।

ये भी पढ़ें:सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

लोगों ने शिवानी को आवाज़ लगाई लेकिन कोई जवाब ना मिला। शिवानी को लोगों ने हिला-डुला कर देखा। लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। यह साफ हो गया कि दुल्‍हन बनी शिवानी की भी मौत हो चुकी है। वैवाहिक समारोह की खुशियों के बीच हुई इस घटना से परिवार के लोग सदमे में है। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा। परिवार के दीपक कुमार का कहना है कि क्या हो गया? कुछ समझ में नहीं आ रहा। इस बीच पुलिस जांच में जुटी है। अयोध्‍या के सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जांच में जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।