Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Nishad Party will contest by elections on two seats on its symbol Cabinet Minister Sanjay Nishad announced

अपने सिंबल पर इन सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी, NDA में सीट बंटवारे से पहले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का ऐलान

  • यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनाव में सीटों के बंटवारे पर एनडीए में शामिल निषाद पार्टी ने एकतरफा घोषणा कर दी है। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने दस में से दो सीटों पर अपने चुनाव चिह्न पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 02:20 PM
share Share

यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनाव में सीटों के बंटवारे पर एनडीए में शामिल निषाद पार्टी ने एकतरफा घोषणा कर दी है। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने दस में से दो सीटों पर अपने चुनाव चिह्न पर लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामने किए गए ऐलान को दबाव की राजनीति माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भी संजय निषाद को एनडीए की तरफ से दो सीटें मिली थीं लेकिन दोनों पर प्रत्याशी भाजपा के ही चुनाव निशान पर उतारे गए थे। 

शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संजय निषाद की पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के 9वें स्थापना दिवस डॉ संजय निषाद ने पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा भी की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सभी सीटों पर एनडीए की जीत दर्ज कराने का आह्वान किया। निषाद ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कटेहरी और मझवां सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा था और आगामी उपचुनाव भी निषाद पार्टी दोनों सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी।

संजय निषाद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी की घोषणा करने का ऐलान भी किया। निषाद जी ने कहां की आज शाम तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो जाएगी और जिला कार्यकारिणी की घोषणा 17 अगस्त 2024 तक जारी कर दी जाएगी।

संतकबीरनगर में भाजपा हारी है, निषाद पार्टी नहीं

संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर बेटे की हार पर कहा कि वहां चुनाव हमने नहीं भारतीय जनता पार्टी ने लड़ा था। प्रवीण निषाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे। अगर वो चुनाव हार गए तो उसका निषाद पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ा और ना पड़ने वाला है। निषाद पार्टी तब चुनाव हारती जब संतकबीरनगर लोकसभा में निषाद समाज प्रवीण निषाद को वोट नही देता। 

कहा कि यहां संतकबीरनगर से कार्यकर्ता आए होंगे। आप सभी उनसे जरूर पुछिएगा कि क्या निषाद समाज का मत 80 प्रतिशत प्रवीण निषाद को गया कि नहीं जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी निषाद थे और इसके बावजूद उनकों निषाद समाज ने मत नहीं दिया। इसका अर्थ साफ है कि निषाद पार्टी और निषाद समाज और संजय निषाद के नेत्तृव में आगे बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें