Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़new industrial areas in banda ballia prayagraj new identity for spinning mill in barabanki know plan of upsida

गुड न्‍यूज: बांदा-बलिया-प्रयागराज और बाराबंकी में होने जा रहे ये बड़े काम, जानें यूपीसीडा का प्‍लान

  • यूपीसीडा ने चारों जिलों में जमीनें खरीद ली हैं। इसके साथ ही उद्यमियों को इन क्षेत्रों में जमीनें लेने के लिए खुला ऑफर दे दिया है। यूपीसीडा ने यूपी सरकार के कपड़ा निगम-बाराबंकी स्पिनिंग मिल की बीमारू इकाई को एक संपन्न औ‌द्योगिक क्षेत्र में बदलने का निर्णय लिया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुख्‍य संवाददाता, कानपुरSun, 23 Feb 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: बांदा-बलिया-प्रयागराज और बाराबंकी में होने जा रहे ये बड़े काम, जानें यूपीसीडा का प्‍लान

अब बांदा, बलिया और प्रयागराज में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। बाराबंकी में स्पिनिंग मिल को नई पहचान मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने चारों जिलों में जमीनें खरीद ली हैं। इसके साथ ही प्रदेश के उद्यमियों को इन क्षेत्रों में जमीनें लेने के लिए खुला ऑफर दे दिया है। यूपीसीडा ने उप्र सरकार के कपड़ा निगम-बाराबंकी स्पिनिंग मिल की बीमारू इकाई को एक संपन्न औ‌द्योगिक क्षेत्र में बदलने का निर्णय लिया है।

70 एकड़ में फैला यह क्षेत्र अमौसी हवाई अड्डे से 46 किमी और बाराबंकी शहर से छहज किमी दूर है। वहीं प्रयागराज के मेजा में 175 एकड़, बांदा जिले के मवई बुजुर्ग गांव में 90 एकड़ और बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र में 57 एकड़ जमीन पर औद्योगिक विकास किया जाएगा।

12.52 एकड़ से सड़कें समेत अन्य विकास

यूपीसीडा ने औ‌द्योगिक, आईटी/आईटीईएस और वेयरहाउसिंग इकाइयों की स्थापना के लिए निवेशक औ‌द्योगिक फर्मों, एजेंसियों और इकाइयों से अभिरुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की है। 12.52 करोड़ के प्रारंभिक बजट से सड़कों समेत अन्य विकास कार्य होंगे। लॉजिस्टिक्स सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:दवा की कमी पर जिम्‍मेदार तुरंत होंगे बर्खास्‍त, डिप्‍टी CM का सपा को चैलेंज

उद्यमियों को निवेश का न्योता

यूपीसीडा ने उत्पाद निर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए उद्यमियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किया है। इच्छुक उ‌द्यमी जमीन की आवश्यकताओं और उत्पाद के प्रकार के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। ईओआई दस्तावेज वेबसाइट www.onlineupsida.com पर उपलब्ध है। फर्मों और एजेंसियों से प्रतिक्रियाएं भेजने के लिए ईमेल पता iasectionupsidc@gmail.com भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:5 गुप्‍त रोग विशेषज्ञों की क्‍लीनिक पर पड़े छापे, मचा हड़कंप; टीमों ने लिए नमूने

बांदा में हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी

बांदा का नया औद्योगिक क्षेत्र यूपी स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड की जमीन पर है जो यूपीसीडा ने ली है। यह स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 335 और बुदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधे कनेक्ट है। इससे फतेहपुर, कानपुर, उरई और चित्रकूट तक सीधी पहुंच है।

क्‍या बोले सीईओ

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा कि यूपीसीडा उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। बाराबंकी स्पिनिंग मिल परियोजना और मेजा, बांदा और बलिया जिलों में विस्तार निवेशकों को अच्छी तरह से संरचित औ‌द्योगिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा। साथ ही राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें