डंपर चोरी कर बेचने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार
Muzaffar-nagar News - नोएडा से कंपनी के दो डंफर चोरी कर फर्जी लैटरहैड तैयार कर कबाड़ी को बेचने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे

नोएडा से कंपनी के दो डंपर चोरी कर फर्जी लैटरहैड तैयार कर कबाड़ी को बेचने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव भेडाहेडी निवासी महेशचन्द नोएडा स्थित सेक्टर 16 में कंपनी में गाड़ी चालक है, जिसका सोरखा गांव में बीबा इन्फ्रावेन्चर प्राइवेट लिमिटेड में आना जाना था। वहां पर कम्पनी के दो डम्फर, एक जेसीबी व एक रोड़ रोलर खड़े थे। आरोप है कि महेशचंद द्वारा अपने साथी गौतम राज के साथ योजना बनाकर बीबा इन्फ्रावेन्चर प्राइवेट लिमिटेड का उक्त वाहनों के सम्बन्ध में फर्जी लैटरहेड तैयार कर दो डम्फर दिल्ली निवासी गगन आनन्द नाम के कबाड़ी को बेच दिऐ थे।
14 जनवरी की रात्रि में पुलिस टीम ने महेशचन्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा व डम्फरों की बिक्री तीन लाख पचास हजार रूपये बरामद किए थे। गुरुवार को पुलिस टीम ने फरार गौतम राज को दिल्ली थाना मयूर बिहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी गगन आनन्द, निवासी मायापुरी नई दिल्ली की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।