बुढाना मोड पर वर्कशॉप में लगी आग, चार बसे जली
Muzaffar-nagar News - -- दमकल विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड पर शनिवार देर रात वर्कशाप में भयंकर आग लग गयी। दो घ

शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड पर शनिवार देर रात वर्कशाप में भयंकर आग लग गयी। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में तीन बडी बसे एक व छोटी बस जलकर राख हो गयी। आग के कारणों का पता नही चल पाया है। आग में लाखों का नुकसान होना बताया गया है। बुढाना मोड स्थित खांजापुर में अनिल टंडन की लक्ष्मी टूर एंड ट्रवैर्ल्स के नाम से वर्कशाप है। इस वर्कशॉप बसों व छोटे वाहनों की मरम्मत के अलावा वाहनों की पार्किंग भी की जाती है। शनिवार को वर्कशाप में 20 से अधिक बसे खडी हुई थी, जिनमें कारें, छोटी व बड़ी बसें शामिल थी।
शनिवार देर रात वर्कशाप में आग लग गई। वर्कशाप से धुआं और आग लपटें उठती देखकर कर लोगों ने दमकल विभाग व वर्कशाप मालिक को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसएफओ आरके यादव एक गाड़ी का लेकर मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रुप को देखकर दो गाड़ियों को ओर बुला लिया। दमकलकर्मियों ने वर्कशाप मालिक व स्थानीय लोगों की मदद से एक दर्जन वाहनों को सुरक्षित वर्कशाप से बाहर निकलवाया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के समय वर्कशाप बंद थी, जिसके कारण आग लगने का पता नहीं चल पाया।आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को वर्कशाप की बिजली भी बंद करानी पड़ी ताकि आग बुझाने के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़ा। एसएफओ आरके यादव ने बताया किआग में तीन बड़ी बसें व एक छोटी बस जल गयी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग में लाखों का नुकसान होना बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।