Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरFarmers Grievances Highlighted at Kisan Diwas Event Rakesh Tikait Leads Protest

किसान दिवस: बिजली और चकबंदी की शिकायतों पर भड़के किसान

किसान दिवस: बिजली और चकबंदी की शिकायतों पर भड़के किसान

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 28 Aug 2024 01:55 PM
share Share

बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान पहुंचे। किसान दिवस में सबसे अधिक बिजली, चकबंदी और प्रदूषण आदि की शिकायतें रही। कुछ किसानों के द्वारा बिजली और चकबंदी के मामलों को लेकर कडी नाराजगी भी जताई गई। किसान दिवस में करीब 71 शिकायतें आयी हैं। एडीएम प्रशासन ने सभी शिकायतों का अगले किसान दिवस से पूर्व निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा, शासन-प्रशासन किसानों में फूट डालना चाहता है, लेकिन इस नीति को सफल नहीं होने दिया जाएगा। जिला पंचायत के सभागार में हुए किसान दिवस में दूर दराज से काफी किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। किसान दिवस में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस बार भी किसान दिवस में डीएम और एसएसपी नहीं पहुंचे। जिस पर किसानों के द्वारा नाराजगी जताई गई है। एडीएम प्रशासन के द्वारा किसानों को शांत कराया गया है। उन्होंने कहा कि डीएम मंडलीय बैठक में भाग लेने के लिए सहारनपुर गए हुए हैं। इसके बाद किसान दिवस को शुरू किया गया। सर्व प्रथम किसानों को पुरानी शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी गई। इसके बाद किसानों के द्वारा बिजली, पानी, चकबंदी, प्रदूषण आदि की समस्या रखी गई। किसानों ने कहा कि बिजली के बिल अधिक आ रहे है। मीटर अधिक भाग रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। विभागीय कुछ कर्मचारियों के द्वारा सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। रात्रि में विजिलेंस की छापेमारी बंद होनी चाहिए। चैकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। देहात क्षेत्र के कई बिजलीघर ऐसे है जिनसे सप्लाई काफी खराब है। उक्त बिजलीघरों से सप्लाई को दुरूस्त किया जाना चाहिए। किसानों ने कहा कि पुरबालियान समेत कई गांव में पिछले कई सालों से चकबंदी चली आ रही है। जो आज तक पूरी नहीं हो पाई है। चकबंदी को सहीं तरह से पूर्ण कराया जाए। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल सिंह मलिक, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी समेत धीरज लाटियान, कपिल सोम, दीपक सोम, विरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, नरेन्द्र सिंह, राकेश, रामकुमार, राजसिंह आदि किसान मौजूद रहे।

-----------

कोट

किसानों की समस्याओं का समय से समाधान किया जाना चाहिए। किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर ना किया जाए। बिजली, चकबंदी आदि समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। फैक्ट्री मालिकों के साथ बैठक करते हुए प्रदूषण पर रोक लगाना चाहिए। अधिकारियों को अपनी कार्य शैली में सुधार करना चाहिए।

राकेश टिकैत, राष्ट्रीय भाकियू प्रवक्ता

किसान दिवस में लिखित में करीब 71 शिकायते आयी है। जिसमें बिजली, चकबंदी, लोक निर्माण आदि अन्य विभागों से संबंधित शिकायते आयी है। उक्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है।

नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें