Railway Track Improvement in Moradabad to Enhance Operations प्लेटफार्म पर ट्रैक सुधार शुरु, महीने भर के लिए थमा रेल संचालन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRailway Track Improvement in Moradabad to Enhance Operations

प्लेटफार्म पर ट्रैक सुधार शुरु, महीने भर के लिए थमा रेल संचालन

Moradabad News - मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम शुरू हो गया है। प्लेटफार्म तीन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है और यह कार्य एक महीने तक चलेगा। ट्रैक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुराने सीमेंट को तोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
प्लेटफार्म पर ट्रैक सुधार शुरु, महीने भर के लिए थमा रेल संचालन

मुरादाबाद में रेल संचालन में तेजी के लिए रेलवे ट्रैक को सुधारा जा रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर रेल-ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया। प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है। इस लाइन पर आने वाली ट्रेनें दो या अन्य प्लेटफार्म से संचालित की जा रही है। रेलवे ट्रैक सुधार का काम करीब एक महीने चलेगा। मुरादाबाद में ट्रैक सुधार कर रेल संचालन को सुरक्षित बनाया जा रहा है। इस कार्य से रेल संचालन बाधित भी हो रहा है। पुराने व संरक्षा की दृष्टि से कमजोर व जर्जर हुए रेलवे ट्रैक को नए सिरे से संवारा जा रहा है।

अभी प्लेटफार्म तीन पर ट्रैक सुधार का काम चल रहा है। रेलवे ट्रैक पर पुराने सीमेंट की स्थिति को देखते हुए इसे तोड़ा जा रहा है। ट्रैक सीमेंटेड होने से जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। ट्रैक तोड़ने का काम दो जेसीबी मशीनें कर रहीं हैं। काम के चलते शुक्रवार को रेलवे नेदिन का मेगा ब्लॉक लिया। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ब्लॉक से रेल संचालन पूरी तरह से बाधित रहा। रेल विभाग का कहना है कि सुरक्षित रेल संचालन के लिए ट्रैक सुधार समेत अन्य कार्य प्रस्तावित है। इसी कड़ी में मुरादाबाद में प्लेटफार्म तीन पर ट्रैक को सुधारा जा रहा है। यह काम एक महीने चलेगा। इससे प्लेटफार्म पर रेल संचालन बाधित रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।