Police Recover Missing Latino Children in Kashipur After Nainital Trip नैनीताल घूमने गए थे लापता किशोर, काशीपुर से किया बरामद, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Recover Missing Latino Children in Kashipur After Nainital Trip

नैनीताल घूमने गए थे लापता किशोर, काशीपुर से किया बरामद

Moradabad News - पुलिस ने काशीपुर में नैनीताल घूमने निकले तीन लापता किशोरों को बरामद किया। डोमघर से लापता हुए बच्चों ने बताया कि वे अचानक यात्रा पर निकले थे। परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल घूमने गए थे लापता किशोर, काशीपुर से किया बरामद

पुलिस ने लातीनो बच्चे काशीपुर में मिले नैनीताल घूमने निकले थे कुंदरकी। शनिवार को थाना क्षेत्र के डोमघर से तीन किशोर घर से अचानक लापता हो गए थे जिनको पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से काशीपुर से बरामद कर कोर्ट में पेश किया। बाद में पुलिस ने तीनों को परिवार को सौप दिया। तीनों ने बताया कि तीनों दोस्ते घर अचानक नैनीताल घूमने के लिए गए थे जिसके बाद तीनों कलियर और अजमेर शरीफ जाने का सोच रहे थे।

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के डोमघर निवासी रियाजुल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि शुक्रवार को बेटा शाने अली( 15 )गांव के गुलफाम ( 17 )पुत्र गुफरान के गांव के मोहम्मद यावर( 17 ) के साथ घर के बाहर खेल रहा थे। शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगो को चिंता हुई। काफी तलाश किया लेकिन बच्चो का कोई सुराग नही लगा। परिवार के लोगों को बच्चो के अनहोनी का डर सता रहा था। शाने आलम के पितां ने पुलिस को शिकायत कर गुमसुदगी दर्ज़ किया था जिससे बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।थाना प्रभारी प्रादीप कुमार शेरावत ने बताया कि रविवार को तीनों बच्चो की लोकेशन काशीपुर की मिली थी जिनकी लोकेशन ट्रेस कर तीनों को पुलिस अपने साथ ले आई। जिसके बाद तीनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। बाद में परिवार को सौप दिया गया। बताया कि तीनों नैनीताल घूमने गए थे जिसके वह कलियर और अजमेर जाने को बता रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।