ढलाई कारीगरों को जहरीले धुएं से बचाएगी सोलर भट्ठी
Moradabad News - मुरादाबाद में कारीगरों को जहरीले धुएं से बचाने के लिए एक नई भट्ठी तैयार की गई है। यह भट्ठी गैस और सौर ऊर्जा से संचालित हो सकती है और 50% सब्सिडी पर उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 47,000 रुपये है, लेकिन...

मुरादाबाद। मेटल के उत्पादों की ढलाई के काम में लगे हजारों कारीगरों को जहरीले धुएं के कहर से बचाने के लिए खास तरह की भट्ठी तैयार कराई गई है जिसका संचालन गैस के साथ ही सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से भी करना संभव होगा। यह खास भट्ठी ढलाई के काम में लगे कारीगरों को पचास फीसदी सब्सिडी की सहूलियत होने के चलते आधी कीमत पर मिलेगी। मुरादाबाद में ढलाई की भट्ठियों को कोयले से जलाने की कालिख को मिटाने के लिए कई स्तरों पर पहल हुई है। आर्टीजनों की संस्था हस्तशिल्पी जनकल्याण सोसाइटी ने विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की मदद से ढलाई के लिए खास भट्ठी तैयार कराई है जिसे गैस और सौर ऊर्जा से संचालित किया जा सकेगा। मुरादाबाद में ब्रास कारखानेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष आजम अंसारी ने बताया कि इस भट्ठी की कीमत 47 हजार रुपए है, लेकिन, पचास फीसदी सब्सिडी की सहूलियत मिलने के चलते कारीगरों को यह 23 हजार 500 रुपए में उपलब्ध होगी।
हस्तशिल्पी जनकल्याण सोसाइटी के अनवार अब्बासी ने बताया कि यह ढलाई भट्ठी प्राप्त करने के लिए कारीगरों को आधार आदि दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। भट्ठी को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए उन्हें इसका पैनल भी उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में ढलाई की 25 भट्ठियां तैयार कराई गई हैं, कारीगरों द्वारा इन्हें खरीदने की प्रक्रिया शुरू होते ही नई भट्ठियां तैयार करने का ऑर्डर दिया जाएगा। अनवार ने बताया कि इस भट्ठी को इस्तेमाल करने से कारीगरों का कोयले के जहरीले धुएं से बचाव होने के साथ ही रोजाना तीन घंटे का समय और दो सौ रुपए तक का खर्चा भी बचेगा। ढलाई के काम में लगे तीस हजार से अधिक कारीगरों को इस भट्ठी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने को उनके बीच जागरूकता फैलाने की मुहिम शुरू की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।