Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFood Secretary Claims No Price Hike for Oils Amidst Rising Costs

रिफाइंड और सरसों के तेल के दाम पहुंचे आसमान पर

केंद्रीय खाद्य सचिव ने कहा है कि त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों के दाम नहीं बढ़ेंगे, जबकि रिफाइंड और सरसों के तेल के दाम 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। पिछले छह दिनों में रिफाइंड तेल का दाम 114 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 19 Sep 2024 01:02 PM
share Share

एक तरफ केंद्रीय खाद्य सचिव का दावा है कि आगामी त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों के दामों में वृद्धि नहीं होने दी जाएगी। हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है। दूसरी ओर पिछले मात्रा छह दिन में रिफाइंड और सरसों के तेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। इनके दामों में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। आज ही इनके दामों में और वृद्धि हुई है। कटरा नाज के तेल विक्रेता कमल अग्रवाल ने बताया कि छह दिन पहले तक सामान्य रिफाइंड का एक लीटर का पैकेट 114 से 115 रुपये तक में बिक रहा था। कल तक यह 130 में बिका और इसके दाम 132 से 135 रुपये का हो गए हैं। नामचीन कंपनी के रिफाइंड को जो पैकेट छह दिन पहले 140 से 150 रुपये का था। बुधवार को यह 165 से 175 रुपये बिका। आज यह 170 से 185 रुपये का है। अभी इसके दाम और बढ़ने की संभावना है। उधर तेल विक्रेता अंबरीश कुमार ने बताया कि छह दिन पहले सरसों के तेल का एक लीटर की बोतल 128 से 130 रुपये की बिक रही थी। आज 160 रुपये की है। इसमें भी नामचीन तेल की बोतल 165 से 170 रुपये की है। दूसरी ओर घी के दामों में भी वृद्धि हो गई है। यह एक सप्ताह पहले 130 रुपये किलो रिटेल में बिक रहा था। आज गुरुवार को 150 रुपये किलो तक बिक रहा है। दामों में यह वृद्धि हर दिन हो रही है। आज भी 2 से 5 रुपये बढ़े हैं। ऐसे में अभी इनके दामों में और वृद्धि की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें