रानी प्रीतम के बच्चों ने मारी बाजी
Moradabad News - सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। रानी प्रीतम कुंवर स्कूल नीलबाग सहसपुर ने कक्षा 10 में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। कक्षा 12 में विज्ञान में उम्मे कुलसुम ने 83.4...

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एवं 12वीं का रिजल्ट प्रदर्शित हुआ। जिसमें रानी प्रीतम कुंवर स्कूल नीलबाग सहसपुर के कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में कार्तिक माथुर ने 96.2 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान पर रूद्र वाष्णेय 91.2 अंकों के साथ रहे और तीसरा स्थान कार्तिक शर्मा ने 90.6 अंकों के साथ प्राप्त किया। 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें विज्ञान वर्ग में उम्मे कुलसुम ने 83.4 अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर मौली मेहर 81.4 अंक, तृतीय स्थान शिवम कुमार राणा 80.44 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। कॉमर्स वर्ग में शिवांगी शर्मा 86.6 पाकर प्रथम स्थान उन्नति सक्सेना 75.8 पर द्वितीय स्थान,मोहम्मद मोहनिस 71.2 के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
प्रधानाचार्य रंजीत ईश्वर ने बच्चों को निरंतर अध्यनरत रहने और अपना लक्ष्य हासिल करने की बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।