भाषा विवि में अब 17 तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
Lucknow News - - केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में दो दिन बढ़ाई गई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरूआत 19 मई से हो रही है। इसलिए विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई तय थी जिसे बढ़ाकर अब 17 मई कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्र अब विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि छात्रों को अंतिम अवसर देते हुए फॉर्म भरने की तिथि में दो दिन का विस्तार किया गया है। सभी संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर पर छात्रों को सूचित कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।