नशेड़ी प्रेमी के लिए मर्चेंट नेवी में अधिकारी पति का किया कत्ल, कैसे सौरभ पर बेरहम हुई मुस्कान
- परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया। पुलिस की सख्ती पर दोनों टूटे और गुनाह कबूल किया। सौरभ के शव को जिस ड्रम में भरा गया था, उसकी सील तोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और ड्रिल मशीन का इस्तेमाल हुआ। सीमेंट इतना मजबूती से लगाया गया था कि हथौड़ा भी फेल हो गया।

मेरठ के सौरभ राजपूत का उसकी पत्नी मुस्कान ने ही प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। मर्चेंट नेवी में अधिकारी रहे सौरभ राजपूत के कत्ल के बाद शव के 15 टुकड़े कर डाले और ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। इतने खूंखार अपराध को अंजाम देने के बाद पत्नी मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश ट्रिप पर चली गई। पुलिस की जांच में इस कहानी में प्यार, धोखा और कत्ल का जो सच सामने आया है, वह हैरान करता है। मुस्कान ने सौरभ से भी लव मैरिज की थी। मुस्कान रस्तोगी और सौरभ की 2016 में शादी हुई थी। यहां तक कि मुस्कान के साथ ज्यादा वक्त बिताने की चाह में सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी ही छोड़ दी थी। सौरभ के नौकरी छोड़ने के फैसले से उसके परिजन खफा थे और फिर विवाद बढ़ा तो उसने मुस्कान के साथ किराये के मकान में अलग रहना शुरू कर दिया।
मुस्कान ने 2019 में बेटी को जन्म दिया, लेकिन इस खुशी में जल्दी ही अवैध संबंधों का ग्रहण लग गया। सौरभ को पता चला कि उसकी पत्नी का उसके ही दोस्त साहिल से अवैध संबंध है। इसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ा तो तलाक पर भी विचार हुआ। मुस्कान राजी थी कि तलाक ले लिया जाए। लेकिन सौरभ राजपूत ने बेटी की खातिर तलाक नहीं लिया। यही नहीं सौरभ ने फिर से मर्चेंट नेवी जॉइन कर ली। 2023 में वह काम के सिलसिले में देश से बाहर चला गया था। सौरभ की बेटी 28 फरवरी को 6 साल की हुई थी। इस मौके पर सेलिब्रेशन के लिए वह 24 फरवरी को वापस लौटा था। लेकिन इस दौरान नशे का आदी साहिल और मुस्कान और करीब आ चुके थे। यह करीबी इस हद तक बढ़ गई थी कि उन्हें सौरभ अब बाधा नजर आने लगा था और उसे रास्ते से हटाने के लिए कत्ल तक का प्लान बना लिया।
नींद की गोलियां खिलाकर मारा, फिर शव के करे 15 टुकड़े और निकले मनाली
इसी के तहत मुस्कान ने सौरभ के खाने में 4 मार्च को नींद को दवा मिला दी। सौरभ के सोने के बाद मुस्कान और साहिल ने चाकू से उसे काट डाला। शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। कुल 15 टुकड़े करने के बाद उन्हें एक ड्रम में भर दिया और सीमेंट से सील कर दिया। दोनों का यह प्लान था कि सही समय पर शव को कहीं फेंक दिया जाएगा। यहां तक कि मुस्कान ने पड़ोसियों में फैला दिया कि वह पति के साथ हिल स्टेशन मनाली घूमने जा रही है। लेकिन वह गई कातिल प्रेमी साहिल के साथ। वहां से सौरभ के फोन से ही मुस्कान अपनी तस्वीरें शेयर करती रही। ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों को लगे कि सौरभ जिंदा और मुस्कान की तस्वीरें शेयर कर रहा है। लेकिन सौरभ के परिवार वालों ने जब बेटे से संपर्क की कोशिश की तो कॉल ही नहीं रिसीव की गई। लगातार ऐसा होने के बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।
परिवार का फोन नहीं उठा तो पुलिस में पहुंची शिकायत
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया। पुलिस की सख्ती पर दोनों टूटे और गुनाह कबूल किया। सौरभ के शव को जिस ड्रम में भरा गया था, उसकी सील तोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और ड्रिल मशीन का इस्तेमाल हुआ। सीमेंट इतना मजबूती से लगाया गया था कि हथौड़ा भी फेल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।