ड्रोन रेस में रोशन सिंह, कुमकुम, ज्योति बने विजेता
Meerut News - मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञानोत्सव में छात्रों को उनके तकनीकी कौशल के लिए पुरस्कृत किया गया। विभिन्न श्रेणियों में 50 हजार रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए। ड्रोन रेस,...

मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में जारी विज्ञानोत्सव में मंगलवार को विजेता पुरस्कृत किए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज एवं सुभारती इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ.मनोज कपिल ने छात्र-छात्राओं की तकनीकी प्रतिभा की सराहना की। छात्रों ने ड्रोन शो, रोबो रेस, आइडिया हैकाथॉन, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, लैन गेमिंग, तकनीकी पोस्टर प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ रील और शॉर्ट्स में प्रतिभा दिखाई। विभिन्न श्रेणी में छात्रों को 50 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। ड्रोन रेस में रोशन सिंह, कुमकुम, ज्योति प्रथम, अजय नागर द्वितीय ओम राज तृतीय रहे। रोबो रेस में कुमार रुद्रेश, तारकेश्वर पारित प्रथम, विक्की वर्मा द्वितीय, रत्नेश, ऋषि, निक्कू तृतीय जबकि आइडिया हैकथॉन में माधुरी, सूरज, खुशबू, सत्यम प्रथम, पीर प्रणव प्रसाद सिंह, अलैना गोयल द्वितीय पुष्पेंद्र राघव तृतीय रहे।
तकनीकी पोस्टर में ऋतुपर्णा घोष, नंदिनी, गौरव प्रथम, रविरंजन द्वितीय, अभिषेक एवं प्राची तृतीय रही। लैन गेमिंग में मोहित, रवि, शुभम, पवन शर्मा प्रथम, हर्ष उपाध्याय, रितिक उपाध्याय, लविश उपाध्याय, सूरज तोमर द्वितीय, संदीप आर्यन, मुन्ना, रोनित, किशन तृतीय रहे।
परियोजना प्रदर्शनी में शाहनवाज, अनीश, संदीप गुप्ता प्रथम, विक्की, चंदन मांझी, गौरव, आलोक द्वितीय, रोशन राज, कुमार रुद्रेश, तारकेश्वर पारित, सागर तृतीय रहे। सर्वश्रेष्ठ रील-शॉर्ट्स में चिराग प्रथम, अंजलि द्वितीय, हर्ष तृतीय रहे। सर्वश्रेष्ठ चित्र में अंकुश, संदीप एवं तृतीय सैनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। स्टार्टअप कमेटी चेयरमैन डॉ.आरके घई के अनुसार प्रभावी स्टार्टअप के लिए डॉ.नैंसी सक्सेना, पुलकित कोहली, आशुतोष शर्मा, दीक्षा सिंह एवं केशव सिंघानिया को बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड मिला। रंगोली में माही बंसल, अनुष्का गर्ग प्रथम, सुमित, कंचन, अंशिका त्यागी द्वितीय रहे। अदिति राव एवं रुद्राक्ष सहित सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।