SDM Listens to Public Grievances on Tehsil Solution Day Urges Timely Resolution पुरानी पेंडिंग शिकायतों को लेकर एसडीएम ने जताई नाराजगी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSDM Listens to Public Grievances on Tehsil Solution Day Urges Timely Resolution

पुरानी पेंडिंग शिकायतों को लेकर एसडीएम ने जताई नाराजगी

Meerut News - मवाना में तहसील समाधान दिवस पर एसडीएम दीपक माथुर ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। 200 शिकायतों में से केवल 4 का निस्तारण हुआ, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। भाकियू इंडिया ने राशन वितरण में धांधली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंडिंग शिकायतों को लेकर एसडीएम ने जताई नाराजगी

मवाना। तहसील समाधान दिवस में शनिवार को एसडीएम एवं सीओ ने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पुरानी पेंडिंग शिकायतों को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई और शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। 200 शिकायतों में से मौके पर मात्र चार शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया। शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ रही। एसडीएम दीपक माथुर ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और पुरानी पेंडिंग शिकायत को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का समय से निस्तारण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। पुलिस संबंधित शिकायतें सीओ अभिषेक पटेल ने सुनी।

तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न विभागों से संबंधित 200 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। राशन वितरण में धांधली की जांच की मांग भाकियू इंडिया के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रदेश महासचिव प्रीत यादव के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर राशन वितरण में धांधली की शिकायत की। इसमें मोहल्ला तिहाई स्थित राशन की दुकान पर राशन वितरण में हुई धांधली की जांच की मांग की। एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं। भाकियू अराजनैतिक संगठन ने ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रतिनिधिमंडल ने युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही व जिला प्रवक्ता कालू प्रधान के संयुक्त नेतृत्व में बेसहारा पशुओं को पकड़वाने, जर्जर विद्युत लाइन व पुराने ट्रांसफार्मर बदलवाने, समस्याओं का समाधान त्वरित करने आदि मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में शोसिंह प्रधान, मनोज, विशेष, नीरज राठी, अभिलाष हुड्डा, रामवीर मनजीत, पवन, विशाल बिट्टू, शोभित, मोहित, अनुपम, उज्जवल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।