Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsOperation Conviction Swift Justice for Accused in Sadar Bazar Child Rape and Murder Case

मासूम बच्ची से दुष्कर्म-हत्या मामले में चार्टशीट दाखिल करने की तैयारी

Meerut News - सदर बाजार इलाके में दो वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस जल्द सजा दिलाने की योजना बना रही है। 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत इस महीने चार्जशीट दाखिल की जाएगी। आरोपी को नशे में धुत हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 28 Aug 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

सदर बाजार इलाके में दो वर्ष की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस, ऑपरेशन कन्विक्शन के जरिए कम समय में सजा दिलाने का काम करेगी। इसी माह चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। ट्रायल पर आते ही पुलिस मजबूत पैरवी करेगी। सदर बाजार क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली दो वर्ष की मासूम से 17 अगस्त की रात नशे में धुत मोइस नामक युवक ने हैवानियत कर उसकी हत्या कर दी। वह बच्ची के शव को फेंकने जा रहा था, किसी ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। बच्ची को ढूंढने निकले परिजन उस ओर दौड़ पड़े और आरोपी को दबोच लिया। तब तक वह बच्ची को नाले में फेंक चुका था। शव नाले से निकालकर लोग अस्पताल ले गए लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस आरोपी को हिरासत में ले चुकी थी। कोर्ट ले लाते वक्त वह पुलिस जीप से कूदकर भागा और पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस मामले में साक्ष्य संकलन तेजी से किया जा रहा है, ताकि इसी माह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाए। जैसे ही मामला कोर्ट में ट्रायल पर आएगा, पुलिस ऑपरेशन कन्विक्शन में शामिल कर अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी।

क्या है ऑपरेशन कन्विक्शन

ऑपरेशन कन्विक्शन उत्तर प्रदेश सरकार की ऐसी व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य बलात्कार, हत्या, डकैती, धर्मांतरण और गोहत्या से संबंधित मामलों की पहचान कर उनमें एक माह के भीतर चार्जशीट दाखिल करना और एक साल के भीतर मजबूत पैरवी करते हुए आरोपी को कड़ी सजा दिलाना है।

कहना इनका...

बच्ची के साथ जो हुआ वह घृणित अपराध है। पुलिस जल्द मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी ताकि ट्रायल शुरू होते ही ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत उस पर तेजी से काम हो सके और अपराधी को सजा मिले

- डा. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें