मेरठ : गैंगरेप और हत्या में पुलिस जुटा रही सीसीटीवी फुटेज
Meerut News - नोएडा से दो सहेलियों को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप किया गया। विरोध करने पर एक युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और CCTV फुटेज इकट्ठा किया जा रहा है। एक युवती ने आरोपियों के चंगुल...

नोएडा से दो सहेलियों को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप और विरोध करने पर एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जिस जगह युवती की लाश सड़क पर मिली थी, उसके आसपास कैमरों की रिकार्डिंग को सुरक्षित कराने को कहा गया है। मेरठ में एनएच-58 से जानी वाले रास्ते और मुरादनगर से नहर के रास्ते होते हुए जानी पहुंचने वाले रूट पर लगे कैमरों की रिकार्डिंग जुटाई जा रही है। फुटेज में आरोपियों की कार को चिन्हित किया जाएगा। पुष्टि की जाएगी कि आरोपी वारदात के समय घटनास्थल पर मौजूद थे।
नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह मई की शाम नोएडा से दो सहेलियों को कार में अगवा किया गया। देररात तक नोएडा में घुमाया गया और वहां बीयर पिलाकर नशे में कर दिया। आरोपी दोनों को लेकर मेरठ के जानी इलाके में पहुंचे और यहां एक युवती ने गैंगरेप का विरोध करते हुए हाथापाई कर दी। नशे की हालत में आरोपियों ने युवती को पीटा और चलती कार से टिमकिया के सामने सड़क पर फेंक दिया। कार से रौंदकर युवती की हत्या कर दी। सात मई की सुबह जानी पुलिस ने लाश को बरामद किया और दुर्घटना का केस मानकर पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दूसरी ओर, सात मई को युवती खुर्जा में आरोपियों के चंगुल से निकल भागी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस खोजबीन करते हुए नौ मई की रात मेरठ पहुंची और मृतका की शिनाख्त कराई। इसके बाद मेरठ में ही पोस्टमार्टम कराया गया। बुलंदशहर पुलिस आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य संकलन का काम कर रही है और वीडियो फुटेज सुरक्षित कराई जा रही हैं। जानी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जानी पुलिस से घटनास्थल तक जाने वाले रास्ते के बीच सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाने को मदद मांगी है। बागपत रोड पर मेरठ से जानी तक जाने वाले रास्ते पर फुटेज खंगाली जा रही हैं। मुरादनगर से नहर के रास्ते आने वाले रास्ते पर कुछ कैमरे हैं, जिनमें 6 मई की रात फुटेज जुटाने को टीम को लगाया है। आरोपियों की कार को इन फुटेज में देखा जा रहा है। सभी आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर घटनास्थल पर लोकेशन की पुष्टि की जा रही है। कहना इनका... जानी में युवती की हत्या और सहेली से गैंगरेप मामले में बुलंदशहर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। जांच के लिए जो मदद मांगी जा रही है, उसमें मेरठ पुलिस सहयोग कर रही है। - डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।