बस की टक्कर से पिकअप सवार की मौत
Bulandsehar News - अरनिया थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ, जब आनंद विहार से एटा जा रही बस ने मुनि पेट्रोल पंप के निकट खड़े पिकअप वाहन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 30 वर्षीय विनोद कुमार की मौत हो गई। घटना की...

अरनिया। अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गांव मुनि पेट्रोल पंप के निकट खड़े पिकअप वाहन में बस ने टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप सवार युवक की मौत हो गई। अरनिया थाना क्षेत्र में मुनि गांव पर पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात को पिकअप वाहन खड़ा हुआ था। इसी दौरान आनंद विहार से एटा जा रही बस ने पिकअप वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप वाहन में पीछे बैठे 30 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र हेत सिंह निवासी गांव थापी थाना अछनेरा जनपद आगरा की मौत हाे गई। हादसे के बाद मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया।
पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।