तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाला
Bulandsehar News - बुलंदशहर की एक विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह 2024 में हुआ था। ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की और उत्पीड़न शुरू कर दिया। दो महीने पहले मारपीट के कारण उसका गर्भपात हो गया। समझौते के बावजूद...

ककोड़। बुलंदशहर के देवीपुरा निवासी विवाहिता ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका विवाह जून 2024 में झाझर निवासी युवक से संपन्न हुआ। अतिरिक्त दहेज में 50 हजार की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया।दो माह पूर्व आरोपियों ने मारपीट की जिससे उसका दो माह का गर्भपात हो गया। संभ्रांत लोगों ने आपसी समझौता करा दिया। परंतु, ससुराल वालों ने फिर से उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोपी पति ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। मायके वालों को सूचना देने पर ससुराल पहुंचे उसके परिजनों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया।
कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी पति मोहिन,देवर साहिल व सास आमना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।