एजुकेशन-1
Meerut News - मेरठ के सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10-12 वीं के रिजल्ट में 100% सफलता हासिल की है। प्रिंसीपल मनीषा जैन ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। वहीं, आईआईएमटी...

मेरठ। सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल लोहियानगर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10-12 वीं के रिजल्ट में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। प्रिंसीपल मनीषा जैन के अनुसार विद्यालय का शैक्षिक परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यार्थियों ने न केवल उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं बल्कि विद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। कहा शिक्षकों ने छात्रों को सही दिशा दी और अभिभावकों ने उनका मनोबल बनाए रखा। आईआईएमटी विवि के छात्रों को मिला प्लेसमेंट मेरठ। आईआईएमटी विवि के नौ छात्रों को चयन संवर्धन मदरसन ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल निदेशक शिवकांत शर्मा के अनुसार संवर्धन मदरसन ऑटो के अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया के बाद बीटेक एमई के छात्र अभिनव विश्वकर्मा, लोकेश तोमर, एम. इफॉम ताहिर, मो.अरशद, राहुल चौहान एवं उदय प्रताप सिंह को चुना गया।
डिप्लोमा एमई के छात्र दीपांशु सोम, हिमांशु सोम और सुमित सोम का चयन डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनिंग के पद पर हुआ है। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति-कुलाधिपति डॉ.मयंक अग्रवाल, कुलपति डॉ.दीपा शर्मा ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। डॉ.पंकज सिंह, अभिषेक वर्मा, राहुल जैन एवं सुरेंद्र चौहान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।