मशीन के नीचे दबकर फोरमैन की मौत, परिजनों का हंगामा
Meerut News - मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा स्थित वंदना पैकेजिंग में फोरमैन शोविंद्र 42 की मशीन के नीचे दबने से हुई मौत परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर हं

परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा स्थित एक फैक्ट्री में फोरमैन शोविंद्र 42 की मशीन के नीचे दबने से हुई मौत हो गई। परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराया। फैक्टी मालिक ने मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये का चैक और पीएफ और मृतक के परिवार से एक आदमी को नौकरी देने की बात पर धरना समाप्त हो गया। खतौली के बुआड़ा खुर्द निवासी शोविंद्र 42 पुत्र बलजीत सिंह कुंडा स्थित एक फैक्ट्री में पिछले काफी समय से फोरमैन के पद पर कार्य कर रहे थे।
बुधवार दोपहर शोविंद्र लोडर मशीन के उपर खड़े होकर बैल्डिंग कर रह थे अचानक से उनका बैलेस बिगड़ गया और लोडर मशीन से नीचे गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए। उसी दौरान लोडर मशीन का एक हिस्सा अचानक से शोविंद्र के ऊपर गिर गया। आनन फानन मे फैक्ट्री के कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाकर शोविंद्र को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने फैक्ट्री मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मृतक के भाई संतपाल सिंह ने बताया कि शोविंद्र पिछले 13 वर्षों से फैक्ट्री में काम कर रहा था वह रोजाना ट्रेन से खतौली से आना जाना किया करता था। फैक्ट्री मालिक ने परिजनों को चार लाख रूपये का चैक और पीएफ का पैसे देने सहित एक आदमी को नौकरी देने की बात कही है। परतापुर इंस्पेक्टर दपील कुमार सिह कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।