बिजलीघरों का रात में औचक निरीक्षण करेंगे अफसर
Meerut News - अब रात में बिजलीघरों पर कर्मचारियों की लापरवाही पर अफसरों की नजर होगी। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने निर्देश दिए हैं कि अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता भी रात में औचक निरीक्षण करें। लापरवाही मिलने...

अब रात में बिजलीघरों पर कर्मचारियों की लापरवाही पर अफसरों की नजर होगी। मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता दस बजे से 12 बजे के बीच औचक बिजलीघरों पर पहुंचेंगे। इस दौरान कहीं कर्मचारी गायब अथवा सोते मिले तो विभागीय कार्यवाही होगी। निरीक्षण के दौरान अफसर अपने मोबाइल से जेई और बिजलीघरों के मोबाइल नंबरों पर कॉल करके देखेंगे कि कॉल रिसीव करते है अथवा नहीं। इस दौरान किसी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित मिलेगी तो उसकी जानकारी भी तलब की जाएगी। कर्मचारियों की लापरवाही से यदि फीडर अधिक समय बंद मिला तो संबधितों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि अब रात में रोजाना वह खुद बिजलीघरों का औचक निरीक्षण करेंगे। बताया कि उन्होंने मेरठ जोन द्वितीय के मेरठ और बागपत जिलों के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए है कि वह भी अपने-अपने क्षेत्र के बिजलीघरों का रात में औचक निरीक्षण करें और रिपोर्ट दें। जहां कर्मचारियों की शिथिलता-लापरवाही सामने आएं, वहां कार्यवाही करें। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने सिसौली और मवाना उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।