सरधना की सभी डेयरियों पर कमिश्नर ने बैठाई जांच
Meerut News - कमिश्नर डा. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने सरधना नगरपालिका क्षेत्र में डेयरियों की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने भूगर्भ जल विभाग से एनओसी अनिवार्य करने और हिंडन तथा काली नदी के प्रदूषण को रोकने का निर्देश...

कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने सरधना नगरपालिका क्षेत्र में संचालित सभी डेयरियों पर जांच बैठा दी है। कमिश्नर ने कहा है कि डेयरी संचालन के लिए भूगर्भ जल विभाग से एनओसी की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में डेयरियों से हिंडन और काली नदी के प्रदूषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को कमिश्नर ने आयुक्त सभागार में हिंडन और काली नदी के प्रदूषण को लेकर बैठक की। बैठक में कमिश्नर ने सरधना क्षेत्र में डेयरियों से हिंडन और काली नदी के प्रदूषित होने की जानकारी पर सख्त नाराजगी जताई। प्रजेन्टेशन में दिखाया गया कि हिंडन और काली नदी के प्रदूषण का मुख्य कारण ही डेयरियां है।
इस पर कमिश्नर ने सरधना क्षेत्र की सभी डेयरियों पर जांच का आदेश दिया। सीवीओ को सभी डेयरियों के जांच की जिम्मेदारी दी गई। एसडीएम सरधना और नगरपालिका की ईओ को डेयरियों का सर्वे कराने, आरसी जारी करने, सख्त कार्रवाई और जुर्माना वसूली का निर्देश दिया। साथ ही सरधना कस्बे में नई डेयरियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने और सीडीओ को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह, नीर फाउन्डेशन के रमण त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।