Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati targeted Congress BJP and said There is only one God for Dalits Ambedkar

अम्बेडकर की आड़ में राजनैतिक रोटी न सेंके, दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब, मायावती ने कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना

बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये। क्योंकि दलितों के लिए बाबा साहब भगवान हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

बसपा प्रमुख मायावाती ने कांग्रेस और भाजपा तीखा हमला बोलते हुए डा. भीमराव अंबेडकर की आड़ में राजनैतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये। इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है।"

मायावती ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, "लेकिन दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था। अतः कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टियों का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा। इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव। इनके कार्य दिखावटी ज्यादा, ठोस जनहितैषी कम। बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिल पाया।"

ये भी पढ़ें:विधानसभा सत्र के बीच मायावती की सरकार से अपील, बोलीं-ये होगा महाकुंभ का उपहार
ये भी पढ़ें:'वन नेशन-वन इलेक्शन' के समर्थन में बसपा, कांग्रेस-बीजेपी पर भी भड़कीं मायावती

मायावती ने बेरोजगारी और गरीबी का उठाया मुद्दा

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने योगी सरकार से अपील की कि सत्र के दौरान वह इन मोर्चों पर राहत देने की युवताएं शुरू करे। ऐसा किया गया तो सरकार की ओर से प्रयागराज के महाकुंभ का बड़ा उपहार होगा। मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, "यूपी में भी गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त लोगों के हितों में यहाँ चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये। जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके। ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहां प्रयागराज के महाकुंभ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। यह बसपा की यह ख़ास अपील।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें