अस्पतालों को धर्मों के बीच बांट रहीं केतकी सिंह, भाजपा विधायक पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन
राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि भाजपा विधायक अस्पतालों को धर्मों को बांट रही हैं। अगर ऐसा होने लगे तो स्कूल, माध्यमिक शिक्षा के कॉलेज और उच्च शिक्षा के विद्यालयों में भी अलग-अलग बंटवारा करना पड़ेगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बलिया के बांसडीह भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि भाजपा विधायक अस्पतालों को धर्मों को बांट रही हैं। देश में चंद दिनों से नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है। बता दें कि बबीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा था मुसलमानों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड होना चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिला बलिया की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान घोर निंदनीय है। देश में चंद दिनों से नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है। उनका ये बयान नासमझी, नादानी और अग्यानता पर आधारित है। अस्पताल को धर्मों में बांटा जाएगा तो फिर बेसिक शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक शिक्षा के कॉलेज और उच्च शिक्षा के विद्यालयों में भी अलग-अलग बंटवारा करना पड़ेगा। ये सिलसिला इतना लंबा होगा। जिसको संभालना मुश्किल हो जाएगा।
मौलाना ने आगे कहा कि बहुत सारे मुस्लिम और इसाई देश है, जहां पर कोई भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है। खुद हमारे भारत में भी कोई भी इस तरह की भेदभाव फैलाने वाली बात नहीं है। विधायक की बातों से जाहिर होता है कि उनके दिलों दिमाग में एक धर्म के खिलाफ बहुत नफरत भरी हुई है। उनको सद्भाव और भाईचारे की बात करनी चाहिए।
मुसलमानों के लिए अस्पताल में हो अलग वार्ड
दरअसल विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद भाजपा विधायक केतकी सिंह सोमवार को बलिया पहुंचीं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि योगी सरकार के इस बार के बजट में बलिया में मेडिकल कॉलेज मिला है। इतना रुपये खर्च हो ही रहा है तो मुसलमानों के लिए अलग बिल्डिंग या वार्ड बनाया जाए। जिससे हम सुरक्षित महसूस कर सकें। क्या पता किस चीज में वह थूक-थूका दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।