‘सालार’ देखकर बना कातिल, शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की सिर काटकर की हत्या
बहराइच जिले के नानपारा इलाके में सिर कटी लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने 2023 की तेलुगु फिल्म 'सालार' देखकर इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया।

यूपी के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में सिर कटी लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने 2023 की तेलुगु फिल्म 'सालार' देखकर इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। शव का निचला हिस्सा पड़ा था, लेकिन सिर गायब था। मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो शनिवार को मृतका की सास ने शव की शिनाख्त की।
प्रेमिका थी शादीशुदा, शादी के दबाव से बचने के लिए उतारा मौत के घाट
मृतका की पहचान श्रावस्ती जिले के चमरपुरवा गांव की 26 साल महिला के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मृतका और हत्यारोपी के बीच प्रेम संबंध था। पुलिस ने बहराइच के हसनपुर गांव के रहने वाले मोटरसाइकिल मैकेनिक आसिफ रजा उर्फ फैजान (24) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन चूंकि महिला पहले से शादीशुदा थी, इसलिए फैजान उससे शादी नहीं करना चाहता था। दबाव बढ़ने पर उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
फिल्म 'सालार' देखकर बनाई खौफनाक साजिश
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फैजान ने तेलुगु फिल्म 'सालार' की हिंदी डबिंग देखकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने फिल्म से प्रभावित होकर बेहद क्रूर तरीके से प्रेमिका की हत्या की और उसका सिर गायब कर दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। हत्या के इस खौफनाक खुलासे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने हत्या के बाद महिला के सिर को कहां छिपाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।