Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Kaushambi Mother and son killed on suspicion of illicit relations

कौशांबी में डबल मर्डर: अवैध संबंधों के शक में मां-बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

कौशांबी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जहां अवेध संबंधों के शक में युवक और उसकी मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कौशांबीTue, 11 March 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
कौशांबी में डबल मर्डर: अवैध संबंधों के शक में मां-बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

यूपी के कौशांबी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अवेध संबंधों के शक में युवक और उसकी मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं इस मामले पुलिस ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट किया गया है। जबकी लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि काजू गांव निवासी सनी को शक था कि उसकी बहन से गांव के ही कल्लू का अवैध संबंध है। इसी खुन्नस के चलते बीती देर रात में शनी अपने भाई श्रवण और मां शांति देवी के साथ योजना बनाकर कल्लू उर्फ सर्वजीत के घर पहुंच गए। दोनों पक्षों में वाद-विवाद होने लगा। इस दौरान हमलावरो ने कुल्हाड़ी से कल्लू पर प्रहार कर दिया। बचाव में उसकी मां सगीता आई तो उसे भी कुल्हाड़ी से काटकर मरणासन्न कर दिया।

ये भी पढ़ें:‘सालार’ देखकर बना कातिल, प्रेमी ने प्रेमिका की सिर काटकर काटकर की हत्या
ये भी पढ़ें:स्कूल में सीनियर ने 6 साल के बच्चे मारे 30 थप्पड़, जूते पर थूककर भी चटवाया

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान देर रात कल्लू और संगीता की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शनी, श्रवण और शांति देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकी लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चार टीम गठित की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।