Wheat Purchase Begins at 56 Centers in Mau District Amid Weather Challenges सरायसादी, नदवासराय, कोरौली और डुहिया में गेहूं खरीद शुरू, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWheat Purchase Begins at 56 Centers in Mau District Amid Weather Challenges

सरायसादी, नदवासराय, कोरौली और डुहिया में गेहूं खरीद शुरू

Mau News - मऊ जिले में 56 गेहूं खरीद केन्द्रों पर खरीद शुरू हो चुकी है। पिछले एक महीने में 674 किसानों से 17.23 फीसदी गेहूं खरीदी गई है। खराब मौसम के कारण खरीद में सुस्ती आई थी, लेकिन अब मौसम में सुधार के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 16 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
सरायसादी, नदवासराय, कोरौली और डुहिया में गेहूं खरीद शुरू

मऊ। जिले में गेहूं खरीद के लिए 56 क्रय केन्द्रों पर खरीद शुरू है। पीसीएफ के चार क्रय केन्द्रों पर एक माह बाद आईडी जनरेट होने के बाद यहां भी खरीद हो सकेगी। विगत एक माह में लक्ष्य के सापेक्ष अबतक 674 किसानों से 17.23 फीसदी गेहूं की हुई खरीद हुई है। इस बीच खराब मौसम होने के कारण क्रय केन्द्रों पर किसानों के नहीं पहुंचने से खरीद में सुस्ती देखने को मिली थी, लेकिन अब मौसम में सुधार के साथ ही मड़ाई का कार्य तेज हुआ है। यह देख केन्द्र प्रभारियों को अब खरीद में तेजी आने की आस जगी है। डीआरएमओ विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीसीएफ के संचालित 34 क्रय केन्द्रों में से चार क्रय केन्द्रों की आईडी जनरेट हो गई है। अब यहां भी आने वाले किसानों से गेहूं की तौल की जाएगी। पीसीएफ के इन चार क्रय केन्द्रों में सरायसादी, नदवासराय, कोरौली और डुहिया डलिया शामिल हैं। बताया कि तय लक्ष्य के सापेक्ष अबतक 3015.37 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही 511 किसानों के खाते में 560.689 लाख का भुगतान भी किया जा चुका है। डीआरएमओ ने बताया कि सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों से सम्पर्क कर उनके गेहूं की तौल कराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही क्रय केन्द्र पर बेचने से होने वाले लाभ से भी अवगत कराएं।

चिरैयाकोट संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गेहूं खरीद केन्द्र पर अबतक 729 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। इसमें विपणन/गेहूं खरीद केन्द्र चिरैयाकोट में आठ किसानों से अबतक 550 क्विंटल जबकि सरसेना सहकारी समिति पर 229 क्विंटल गेहूं खरीदी की गई है। इस सम्बंध में विपणन अधिकारी राघवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि खराब मौसम के बीच मड़ाई का कार्य प्रभावित होने से क्रय केन्द्रों पर किसान नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण खरीद प्रभावित है, जबकि साधन सहकारी समिति सरसेना/रायपुर केन्द्र प्रभारी हरीश सिंह ने बताया केन्द्र पर दोनों काटा मशीन खराब है, जिसके चलते खरीद ठप है।

घोसी संवाद के अनुसार तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के सीताकुंड स्थित सहकारी समिति द्वारा संचालित सहकारी क्रय केन्द्र पर तीन हजार क्विंटल तय लक्ष्य के सापेक्ष 2368 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उक्त क्रय केन्द्र आजमगढ़ मण्डल में गेहूं खरीद के मामले में प्रथम स्थान पर है। समिति के सचिव इन्द्रजीत पटेल उर्फ पमपम ने बताया कि अब 48 किसानों से 2368 क्विंटल गेहूं की तौल की गई है, जबकि 42 किसानों के खाते में गेहूं के खरीद मूल्य का भुगतान भी किया जा चुका है। आगामी समय में लक्ष्य से अधिक गेहूं की तौल कर लेने का दावा किया है।

किसानों से संपर्क कर क्रय केंद्र पर बेचने के बताए फायदे

दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा मंडी परिसर में विपणन शाखा के बने तीन गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। खरीद शुरू हुए एक महीना हो गया है, लेकिन अबतक महज 4760 क्विंटल ही गेहूं की खरीद हो पाई है। केंद्र प्रभारी रामभवन ने बताया कि किसानों से संपर्क कर सरकारी केंद्र पर बेचने के फायदे बताए जा रहे हैं। प्रथम पर 13 किसानों से 1450 क्विंटल और तृतीय पर 17 किसानों से 2100 क्विंटल खरीद हुई है। द्वितीय के प्रभारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि अबतक 1210 क्विंटल खरीद हो पाई है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि बाजार भाव अधिक होने से किसान सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने नहीं आ रहे हैं।

जनपद नौवें स्थान पर

प्रदेश में चल रही गेहूं खरीद में मऊ जनपद नौवें स्थान पर है। जिले में संचालित 56 क्रय केन्द्रों पर नियमानुसार खरीद शुरू है। हमारा पूरा प्रयास है कि तय समयसीमा के अंदर हम खरीद लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। खराब मौसम के बाद अब आगामी दो चार दिनों में खरीद में तेजी आने की उम्मीद है।

-विनय प्रताप सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।