Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊThreats and Legal Action in Itoura Chaubepur Village Over Pillar Destruction

खेत में लगे पिलर तोड़ने और धमकी में मुकदमा

मुहम्मदाबाद गोहना के इटौरा चौबेपुर गांव में जगदीश विश्वकर्मा ने एक व्यक्ति पर अपने खेत में पिलर तोड़ने का आरोप लगाया। जब जगदीश ने कारण पूछा, तो आरोपी ने मारपीट की धमकी दी। जगदीश ने पुलिस को तहरीर दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 18 Sep 2024 06:24 PM
share Share

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा चौबेपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार की देर शाम पिलर तोड़ने और जान से मारने की धमकी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा चौबेपुर गांव निवासी जगदीश विश्वकर्मा पुत्र अचंभित विश्वकर्मा ने अपने खेत में लगे पिलर को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा तोड़ने का आरोप लगाया। जब जगदीश विश्वकर्मा उस व्यक्ति से पिलर तोड़ने का कारण पूछा तो वह मारपीट पर उतारु हो गया। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत होकर जगदीश विश्वकर्मा ने गांव के ही विभूति सिंह पुत्र उमापति सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें