Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTeachers and Staff Protest for Old Pension Scheme in Uttar Pradesh

एनपीएस और यूपीएस का विरोध तीसरे दिन भी जारी

मऊ में शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया। काली पट्टी बांधकर काम करते हुए, उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। 2 से 6 सितंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 4 Sep 2024 06:07 PM
share Share

मऊ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ एनपीएस और यूपीएस का विरोध करते हुए शिक्षक और कर्मचारियों ने लगातार तीसरे दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया। विरोध के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने सरकार से हूबहू पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवानंद ने बताया कि एनएमओपीएस यानि नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर देशव्यापी विरोध का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में 2 से 6 सितम्बर तक शिक्षक और कर्मचारी विरोध जता रहे हैं। जनपद के सभी विद्यालयों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार से मांग की जा रही है। कहा शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन को सामाजिक सुरक्षा की मजबूत कड़ी मानते हैं। इसलिए अपने विद्यालय एवं कार्यालय में काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है। डीएवी इंटर कॉलेज के मुख्य गेट पर विरोध जताते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार ने यूपीएस देकर उनके साथ छल किया है। हम सभी को पुरानी पेंशन ही हर हाल में चाहिए। इसके बाद भी यदि सरकार ओपीएस बहाल नहीं करती है तो आगामी 26 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध जताने वालों में जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार मौर्य, विमल कुमार भारती, रवि प्रकाश यादव, राम विजय यादव, मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें