Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊRelief from Heat Pleasant Weather and Rainfall in Mau

बूंदाबादी से बदला मौसम, उमस से राहत

मऊ में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को दिनभर हल्की बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी हवा और बूंदाबादी से मौसम सुहाना हो गया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 17 Sep 2024 07:44 PM
share Share

मऊ। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबादी होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई। वहीं, ठंडी हवा चलने और बूंदाबादी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे दिन कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबादी होने से जहां एक ओर उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर मौसम को भी सुहाना बना दिया। लोगों ने मौसम में ठंडक महसूस की। जिले में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए यह रिमझिम और बूंदाबादी किसी वरदान से कम नहीं थी। मंगलवार सुबह से ही रिमझिम बारिश और बूंदाबादी का सिलसिला शुरू हुई। जो देर शाम तक चलता रहा। हालांकि, दोपहर में कुछ देर के लिए बंद हुई बूंदाबादी से उमस ने परेशान किया, लेकिन अपराह्न तीन बजे के बाद मौसम ने फिर करवट ली और ठंडी हवा के साथ बूंदाबादी होने लगी। शाम में मौसम सुहाना होने से बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। वहीं, मौसम विभाग की माने तो, अगले कुछ दिनों तक तापमान में इसी तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं। साथ ही एक-दो दिनों तक मौसम इसी तरह सुहाना बना रह सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें