Ghosi Municipal Council Members Submit Nine-Point Demands to New SDM Amid Allegations of Corruption वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सौंपा पत्रक, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGhosi Municipal Council Members Submit Nine-Point Demands to New SDM Amid Allegations of Corruption

वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सौंपा पत्रक

Mau News - घोसी के आदर्श नगर पंचायत के सभासदों ने एसडीएम आनंद कन्नौजिया को वित्तीय भ्रष्टाचार और अधिकारों के हनन के आरोपों के साथ नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा। उन्होंने नगर पंचायत के कामों में मनमानी और फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 15 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सौंपा पत्रक

घोसी। आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभासदों ने बुधवार को घोसी तहसील पहुंचकर नवागत एसडीएम आनंद कन्नौजिया को नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा। आदर्श नगर पंचायत घोसी में वित्तीय भ्रष्टाचार एवं सभासदों के अधिकार हनन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पत्रक के माध्यम से बताया कि सभासदों के प्रस्तावों को नजर अंदाज करके मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का प्राक्कलन मांगने पर नहीं दिया जा रहा है। बगैर सभासदों के जानकारी के ही कार्रवाई रजिस्टर पर कार्य लिखना नियमावली का अवहेलना की जा रही है।

बोर्ड की दो बैठकों में बगैर सभसदों के हस्ताक्षर के ही फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यों के प्रस्ताव लिखा जा रहा है। नगर पंचायत के उपयोग आने वाले सामग्री की फर्जी आपूर्ति दिखाकर भुगतान करने आदि की समस्याओं को गिनाया। मांग पत्र सौंपने वालों में सभासद संघ के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद, अजीत सोनकर, आफताब अहमद, सरफराज अहमद, शहान खान, नेहाल अख्तर, प्रेमचंद यादव, सागर कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।