NEET UG 2025 Exam Scheduled for May 4 Authorities Ensure Peaceful Conduct दस परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को होगी नीट यूजी की परीक्षा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNEET UG 2025 Exam Scheduled for May 4 Authorities Ensure Peaceful Conduct

दस परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को होगी नीट यूजी की परीक्षा

Mainpuri News - मैनपुरी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को कराएगी। इस परीक्षा की तैयारियों के लिए डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बैठक की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 1 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
दस परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को होगी नीट यूजी की परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को कराएगी। इस परीक्षा की तैयारियों के लिए डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बैठक की। उन्होंने परीक्षा में लगाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण आयोजित होनी है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तलाशी के नियमों का पालन हो साथ ही परीक्षा केंद्र पर इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट, साइबर कैफे की दुकानें 200 मीटर के दायरे में बंद रहेंगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा के लिए 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से प्रवेश मिलेगा, मुख्य द्वार पर चेकिंग होगी। इसके बाद बायोमैट्रिक हाजिरी लगानी होगी। दोपहर 1.30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद करवा दिया जाएगा। इसके बाद किसी को भी परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा। केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने दें। एनटीए के निर्देशों का पालन किया जाए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि तीन मई को ही परीक्षा केंद्रों पर पूरी तैयारी कर ली जाए। एआरटीओ, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देश दिए कि वे आवागमन की व्यवस्था कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।