Dabangs Set Wheat Field on Fire Millions Worth of Crop Destroyed in Shamsherganj विधवा के गेहूं के खेत में लगाई आग, लाखों का नुकसान , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDabangs Set Wheat Field on Fire Millions Worth of Crop Destroyed in Shamsherganj

विधवा के गेहूं के खेत में लगाई आग, लाखों का नुकसान

Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेरगंज में दबंगों ने गेहूं के खेत में आग लगा दी। जिससे लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 28 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
विधवा के गेहूं के खेत में लगाई आग, लाखों का नुकसान

थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेरगंज में दबंगों ने गेहूं के खेत में आग लगा दी। जिससे लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आग लगाने वालों की तलाश कर रही है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेरगंज निवासी रेखा दुबे पत्नी स्व. प्रदीप दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पति की मौत होने के बाद जेठ अरुण दुबे के दामाद और उसके साथी उसके इकलौते पुत्र हिमांशु की हत्या करने की साजिश करने लगे तो वह डर के चलते अपने पुत्र के साथ इटावा जाकर रहने लगी। 26 अप्रैल को वह गांव स्थित खेत में गेहूं की फसल कटवाने आई थी। जहां उसे दबंगों ने फसल नहीं काटने दी और रात में फसल में आग लगा दी। जिससे लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी रिंकी, मोनी, सोनी, नीलेश शाक्य, श्याम तिवारी तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।