Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsATIVA Officials Demand Restoration of Old Pension Scheme from MP Dimple Yadav

पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा संसद में उठाएं सांसद, सौंपा ज्ञापन

Mainpuri News - मैनपुरी। अटेवा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए रविवार को मैनपुरी पहुंची सांसद डिंपल यादव को ज्ञापन सौंपा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 16 March 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा संसद में उठाएं सांसद, सौंपा ज्ञापन

अटेवा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए रविवार को मैनपुरी पहुंची सांसद डिंपल यादव को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला संयोजक सुनील कुमार सिंह ने सांसद से कहा कि वह देश के सभी कर्मचारियों व अर्द्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा संसद भवन में उठाएं। प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराएं कि नई पेंशन व एकीकृत पेंशन स्कीमें दोनों ही कर्मचारियों एवं देश हित में नहीं हैं। दोनों ही स्कीमों से पूंजीपतियों को लाभ हो रहा है। जिला संरक्षक आराध्य पांडे ने कहा कि आज निजीकरण के चलते देश में शोषण और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। निजी संस्थाएं आम जनमानस का आर्थिक शोषण कर रही हैं। इससे देश की दिशा और दशा चौपट हो रही है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला मंत्री शिव शंकर सिंह, रितेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डा. विपिन कुमार, बीके सिंह, अमित यादव, पवन मलिक, करन सिंह, धीरज कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, ज्ञानचंद्र, विजय लता राठौर, संजीव कुमार, दानवीर सिंह, रमेश चंद्र, अनिल कुमार, राजेश रात्रा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।