Youth s Suicide Post Sparks Panic Police Intervenes Successfully आत्महत्या के पोस्ट से हड़कंप, हलकान रही दो जिलों की पुलिस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYouth s Suicide Post Sparks Panic Police Intervenes Successfully

आत्महत्या के पोस्ट से हड़कंप, हलकान रही दो जिलों की पुलिस

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोशल मीडिया पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 17 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
आत्महत्या के पोस्ट से हड़कंप, हलकान रही दो जिलों की पुलिस

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोशल मीडिया पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के आत्महत्या करने के पोस्ट से शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही सिद्धार्थनगर और महराजगंज पुलिस की मीडिया सेल ने तुरंत लोटन व कोल्हुई थाने को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक व उसके परिजनों को समझाया। इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर अपने आत्महत्या के पोस्ट को डिलीट किया। कोल्हुई क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। सोशल मीडिया पर युवक के इस पोस्ट का महराजगंज व सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस मीडिया सेल ने पोस्ट का संज्ञान लेकर सोशल मीडिया एकाउंट से युवक का लोकेशन ट्रेस कर लोटन व कोल्हुई पुलिस को दिया।

कुछ ही देर में दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को आत्महत्या करने से बचा ली। युवक से दोनों थानों की पुलिस ने पूछताछ कर उसे समझाया। उसके बाद युवक ने आत्महत्या के पोस्ट डिलीट किया। पुलिस कर्मियों ने परिजनों को युवक के गतिविधि पर ध्यान रखते हुए उसे समझाते रहने का दिशा निर्देश देकर वापस लौट गई। कोल्हुई थाना के एसआई शाहनवाज खान ने बताया कि युवक का लोकेशन आया था। उसके घर पहुंचकर समझाया-बुझाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।