छठ घाट स्थल जेसीबी से समतल कराने के काम को एसएसबी ने रोका
Maharajganj News - खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा और खनुआ गांव के समीप घाघरा नदी के छठ घाट को पर्व के दौरान उबड
खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा और खनुआ गांव के समीप घाघरा नदी के छठ घाट को पर्व के दौरान उबड़-खाबड़ भूमि को समतल कराने पहुंची जेसीबी को एसएसबी जवानों ने काम करने से रोक दिया। एसएसबी जवानों का कहना है कि जिस स्थान को समतल कराने का कार्य किया जा रहा था वह नोमेंस लैंड के समीप है। कुछ देर बाद ग्राम प्रधान, पुलिस और एसएसबी के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी के बजाय कुदाल से भूमि को समतल कराने की बात पर सहमत बनी।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव के पूरब और उत्तरी छोर पर घाघरा नदी बहती है नदी के दूसरे तरफ शेख फरेंदा गांव के लोग छठ पूजा और इस पार खनुआ गांव के लोग छठ पूजा करते हैं। शनिवार को सुबह शेख फरेंदा गांव की तरफ से जेसीबी मशीन लेकर खुदाई की सूचना पर एसएसबी जवान मौके पर पहुंच नोमैंस लैंड के नजदीक खुदाई का हवाला देते हुए कार्य को बंद करा दिया। इस पर खनुआ ग्राम प्रधान आशा देवी और शेख फरेंदा गांव प्रधान रामबचन यादव उर्फ महेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। एसएसबी अधिकारी से बातचीत करने लगे। थोड़ी देर बाद खनुआ चौकी प्रभारी अभय कुमार उपाध्याय भी पहुंच गए। कुदाल से बेदी और समतल कराने की बात पर सहमति बनी। ग्राम प्रधान खनुआ आशा देवी ने बताया कि कई वर्षों से उसी स्थान पर छठ पूजा होता चला आ रहा है। वहीं खनुआ चौकी प्रभारी अभय कुमार उपाध्याय ने बताया कि छठ पूजा से कोई नहीं रोका है नोमैंस लैंड के नजदीक होने के कारण जेसीबी की खुदाई पर एसएसबी जवान मना किए हैं। एसएसबी इंस्पेक्टर सौरभ राय ने बताया कि छठ पूजा से कोई दिक्कत नहीं है। नोमैंस लैंड पर जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई हो रही थी। चूंकि कहीं अंतरराष्ट्रीय मामला न बन जाय इसलिए जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई से मना किया गया है। कुदाल से भूमि को समतल कर छठ पूजा किया जा सकता है। इसमें कोई परेशानी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।