Police Hear Grievances from Victims in Maharajganj SP Takes Action कप्तान साहब, मुझे मेरी प्रेमिका से बचाइए, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Hear Grievances from Victims in Maharajganj SP Takes Action

कप्तान साहब, मुझे मेरी प्रेमिका से बचाइए

Maharajganj News - महराजगंज में एसपी सोमेंद्र मीना ने पुलिस कार्यालय में विभिन्न थानाक्षेत्र से आए पीड़ितों की शिकायतों पर सुनवाई की। एक युवक ने प्रेमिका की शादी के लिए दबाव की शिकायत की, जबकि एक युवती ने निकाह के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 16 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
कप्तान साहब, मुझे मेरी प्रेमिका से बचाइए

महराजगंज, निज संवाददाता। पुलिस कार्यालय में गुरुवार को जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र से शिकायत लेकर आए पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर एसपी सोमेंद्र मीना ने सुनवाई किया। थानेदारों को फोन कर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया। सिंदुरिया थाना क्षेत्र में फरियाद लेकर आए युवक ने एसपी को बताया कि वह गुजरात में कारपेंटर का काम करता है। गांव की ही लड़की से फोन से बात होने लगी। घर आने पर लड़की शादी के लिए दबाव बना रही है। बोल रही है कि शादी नहीं होने पर वह जान दे देगी। दोनों परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं है।

प्रेमिका की धमकी से वह डरा सहमा है। एसपी ने कहा कि लड़की शिकायती पत्र देगी तो उसके प्रार्थना पत्र पर जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्यार के बाद निकाह किया, प्रेग्नेंट होने पर मुकरा प्रेमी: मुंबई की रहने वाली एक युवती भिटौली थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची। युवती कहना है कि प्रेम संबंध के बाद युवक ने निकाह किया। इस समय वह प्रेग्नेंट है। अब वह दूसरी लड़की के साथ रह रहा है। पीड़िता की मांग थी कि पुलिस शौहर को बुलाकर समझाए। इस पर एसपी ने परिवार परामर्श केंद्र को निर्देश दिया कि दोनों पक्ष को बुलाकर काउंसलिंग कराए। पत्नी की मौत के बाद साली से शादी के लिए धमकी दे रहा राजस्थान का युवक: पनियरा क्षेत्र की एक महिला एसपी को शिकायती पत्र देकर बताई कि उसने अपनी बेटी की शादी राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले युवक से की है। दोनों से एक बेटी है। मायके आने के बाद बेटी की मौत हो गई। अब दामाद दबाव बना रहा है कि उसकी दोबारा शादी छोटी बेटी से करा दिया जाए। एक बार वह ससुराल आया था। छेड़खानी करने लगा। उसके खिलाफ की दर्ज है। चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। अब वह लगातार फोन पर धमकी दे रहा है। एसपी ने इस मामले में पनियरा पुलिस को कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।