जेएसवाई से 32 हजार प्रसूताओं को 4.45 करोड़ का भुगतान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में जननी सुरक्षा योजना के तहत 31831 प्रसूताओं को लगभग

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में जननी सुरक्षा योजना के तहत 31831 प्रसूताओं को लगभग 4.45 करोड़ का भुगतान किया गया है। प्रसूताओं को यह धन प्रसव के बाद पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि जिले में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में बीते 25 मार्च तक 38125 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 31831 गर्भवतियों ने संस्थागत प्रसव कराया। इनमें से सर्वाधिक निचलौल ब्लॉक की 3458 गर्भवती महिलाओं ने संस्थागत प्रसव कराया, जबकि सबसे कम धानी ब्लाक की 1228 गर्भवती महिलाओं ने संस्थागत प्रसव कराया है। निचलौल ब्लॉक की 3307 प्रसूताओं को लगभग 46. 29 लाख तथा धानी ब्लाक की 1146 प्रसूताओं को लगभग 16.04 लाख का भुगतान किया गया।
योजना के तहत प्रति प्रसूता को 1400 रुपये की धनराशि दी जाती है। भुगतान की स्थिति सुधारें रतनपुर, सदर और धानी ब्लाक सीएमओ ने जेएसवाई के सभी लाभार्थियों को समय से भुगतान करने के लिए धानी, सदर और रतनपुर ब्लाक के जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रसूताओं को जेएसवाई के धन का समय से प्रसव के बाद भुगतान हो जाना चाहिए। बीते 25 मार्च तक रतनपुर ने 83.6 प्रतिशत, सदर ने 80.3 प्रतिशत तथा धानी ब्लाक ने 73.8 प्रतिशत प्रसूताओं को भुगतान किया है। जबकि अन्य ब्लाकों ने 88.7 प्रतिशत से अधिक भुगतान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।