Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजLED Street Lights to Illuminate District Hospital Campus in Maharajganj

शाम होते ही दूधिया रोशनी से जगमग होगा जिला अस्पताल परिसर

महराजगंज के जिला अस्पताल परिसर में एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। इससे परिसर में रात में बेहतर रोशनी मिलेगी, जिससे मरीजों और तीमारदारों को राहत मिलेगी। मुख्य गेट से क्रिटिकल केयर अस्पताल तक पहले चरण में 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 24 Oct 2024 12:24 PM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर निगम गोरखपुर रोड की तरह जिला अस्पताल परिसर की सड़कों पर एलईडी लाइट लगेगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है। अब शाम होते ही जिला अस्पताल परिसर दूधिया रोशनी से जगमग हो जाएगा।

100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। बीमारी से गंभीर मरीजों से अस्पताल के वार्ड हमेशा फुल रहता है। ऐसे में वार्ड से लेकर परिसर तक मरीज और तीमारदारों की भीड़ रहती है। परिसर में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था नहीं थी। इससे तीमारदारों को विशेषकर रात में परेशानी हो रही थी। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अस्पताल प्रशासन परिसर के सभी सड़कों पर एलईडी स्ट्रीट लगाएगा। अस्पताल के मुख्य गेट से क्रिटिकल केयर हास्पिटल तक डिवाइडर पर एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण में 16 स्ट्रीट लाइट लगेगा। इसके बाद मुख्य गेट से ट्रॉमा सेंटर के बाद महिला अस्पताल से क्रिटिकल केयर हास्पिटल सड़क पर एलईडी स्ट्रीट लाईट लगेंगी। शाम होते ही जिला महिला अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल तक की सड़कें दूधिया रोशनी से जगमग हो जाएंगी।

अस्पताल की सड़कें वाहन से होंगी मुक्त

असपताल परिसर में वाहन स्टैंड की व्यवस्था है। बावजूद अस्पताल के इमरजेंसी गेट से रैन बसेरा और मेडिकल वार्ड तक वाहन खड़ा हो रहे हैं। इससे मरीजों को वार्ड में ले जाने पर दिक्कत हो रही है। शिकायत पर अस्पताल प्रशासन सख्त हो गया है। कार्यदायी संस्था को पार्क में ही वाहन खड़ा करने का निर्देश दिया है।

अस्पताल परिसर के सभी सड़कों के डिवाइडर पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगनी है। मुख्य गेट से क्रिटिकल केयर हास्पिटल तक स्ट्रीट लाईट लगाने का काम शुरू हो गया है। एलईडी स्ट्रीट लाइट लगने से रात में भी अस्पताल परिसर में पर्याप्त मात्रा में रोशनी मिलेगी। इससे विशेषकर मरीजों और तीमारदारों को राहत मिलेगी।

डॉ. एपी भार्गव, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें