Khalsa Sajna Day Celebrated with Enthusiasm at Gurudwara Guru Singh Sabha गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया खालसा दिवस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsKhalsa Sajna Day Celebrated with Enthusiasm at Gurudwara Guru Singh Sabha

गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया खालसा दिवस

Maharajganj News - नौतनवा के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में रविवार को खालसा साजना दिवस (बैसाखी) धूमधाम से मनाया गया। सिख समाज के लोगों ने मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। कीर्तन दरबार सजाया गया और लंगर का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 14 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया खालसा दिवस

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे में स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में रविवार को खालसा साजना दिवस (बैसाखी ) पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारे में सुबह से ही सिख समाज के महिला एवं पुरुष व बच्चों ने पहुंच कर मत्था टेक आशीष प्राप्त किया। बैसाखी पर्व पर कीर्तन दरबार सजाया गया। रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। गुरुवाणी पाठ समापन के बाद सिख संगत ने लंगर छका।

बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का लक्ष्य लोगों को उनके धार्मिक, नैतिक और व्यवहारिक जीवन का श्रेष्ठ बनाना था। सभी जगह गुरु नानक सिंह सभा में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार खालसा के गठन का प्रतीक है। गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा की स्थापना की। इस दिन गुरु गोविंद सिंह ने सभी जातियों के बीच भेदभाव को समाप्त कर दिया और सभी मनुष्यों को समान घोषित किया। बैसाखी को सिख नव वर्ष के रूप में भी मनाया जाता है। लखनऊ से आए कथा वाचक भाई गुरुमीत सिंह ने कहा कि सिखों की पग की एक अलग पहचान है।

सिखों को अपने धर्म को नहीं भूलना चाहिए और अपने धर्म का पालन बखूबी करना चाहिए। अमृतसर से आए हजूरी धाड़ी जत्था गुरुसेवक जीत सिंह एवं उनके जत्थों के द्वारा गुरु कीर्तन गुरबाणी सुनाई गई। उन्होंने कहा कि अमृत पीवै अमर सो हाए, जो तिस भावे नानका साईं गल चंगी समेत कई कीर्तन प्रस्तुत कर गुरु गोविंद साहब के विचारों को व्यक्त किया।

इस दौरान सिख समाज के अध्यक्ष परमजीत सिंह उर्फ बॉबी, सरदार मंजीत सिंह, बलजीत सिंह, रणजीत सिंह, गुरूवचन सिंह,अनुप्रीत कौर, दलवीर सिंह, चरनप्रीत सिंह राजपाल, तजिंदर पाल उर्फ सोनू सिंह, करमजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह अनमोल सिंह, मनजीत कौर, रजिंदर कौर सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।