Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married woman and cousin s dead body found hanging from a tree had come to uncle s house 3 days ago

पेड़ से लटकती मिली शादीशुदा महिला और मौसेरे भाई की लाश, 3 दिन पहले आई थी मौसा के घर

  • गांव में सुबह तालाब की तरफ टहलने गए ग्रामीण आम के पेड़ में रस्सी के सहारे युवक और युवती का शव झूलते देख हैरान रह गए l दोनों एक ही रस्सी को दोनों छोर से फंदा बनाकर एक डाली पर झूल गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक युवती की मध्य प्रदेश के सतना जिले के हनुमान नगर शादी हुई थी। उसे दो बच्चे भी हैं।

Ajay Singh संवाददाता, मिर्जापुरTue, 15 April 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ से लटकती मिली शादीशुदा महिला और मौसेरे भाई की लाश, 3 दिन पहले आई थी मौसा के घर

यूपी के मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह पेड़ से लटकते दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की पहचान मौसेरे भाई-बहन के रूप में हुई। मृत 30 वर्षीय युवती शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी जबकि युवक 22 साल का था। लोगों का मानना है कि दोनों ने खुदकुशी की है।

गांव में सुबह तालाब की तरफ टहलने गए ग्रामीण आम के पेड़ में रस्सी के सहारे युवक और युवती का शव झूलते देख हैरान रह गए l दोनों एक ही रस्सी को दोनों छोर से फंदा बनाकर एक डाली पर झूल गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक युवती की मध्य प्रदेश के सतना जिले के हनुमान नगर शादी हुई थी। उसे दो बच्चे हैं। तीन दिन पहले वह अपने मौसा के घर आई थी।

ये भी पढ़ें:अतीक-अशरफ की हत्‍याकांड: लवलेश से पिता ने तोड़ा नाता, एक बार भी नहीं की मुलाकात

परिजनों के मुताबिक सुबह दोनों घर से कब निकले किसी को जानकारी नहीं हो पाई। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना लड़की के ससुराल और मायके पक्ष को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

घर पर मोबाइल छोड़कर और गहने, रुपये लेकर निकली थी विवाहिता

लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि विवाहिता ने मोबाइल घर पर छोड़ दिया था। ज‍बकि गहने और रुपए लेकर निकली थी। मृत युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने दो बड़े भाइयों के साथ मुंबई में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करता था। छह मार्च को दोनों भाइयों के साथ घर आया था। मृत युवक के बड़े भाई ने बताया कि 12 अप्रैल को वह विवाहिता को लेकर घर आया था। उसी दिन हलिया से मौसी का फोन आया। उन्‍होंने कहा था कि वह तत्‍काल उसे (विवाहिता को) उसके घर पहुंचा दे।

ये भी पढ़ें:झांसी में एसएसपी का बड़ा ऐक्‍शन, 2 दारोगाओं समेत 3 पुलिसवालों को किया सस्‍पेंड

परिजनों के कहने पर युवक 13 अप्रैल को विवाहिता को उसके घर पहुंचाने के लिए निकला था, लेकिन 14 अप्रैल की सुबह युवक और विवाहिता दोनों का शव घर से पांच सौ मीटर दूर आम के पेड़ की डाली में एक ही फंदे पर लटकता हुआ मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें