मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 16 अप्रैल को होगी कैबिनेट बैठक, महिला नीति सहित इन मुद्दों पर लग सकती मुहर
- महिला नीति के तहत, महिलओं को संपत्ति का अधिकार, उत्तराधिकार और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों में कानूनी सहायता उपलब्ध कराने पर विचार हो सकता है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक हो सकती है। सूत्रों की बात मानें तो महिला नीति, वेडिंग डेस्टिनेशन, कृषि सहित अन्य मुद्दों पर सरकार कुछ फैसला ले सकती है।
मंगलवार शाम को आयोजित होने वाली कैबिनेट में अगर महिला नीति पर विचार-विर्मश होगा तो उत्तराखंड में महिलाओं के मोबाइल कानूनी क्लिनिक की सुविधा शुरू करने को ग्रीन सिग्नल मिल सकता है।
इसमें उत्तराखंड के पर्वतीय और दूरस्थ इलाकों में रहने वाली महिलाओं को कानून सहायता और शिक्षा प्रदान पर धामी सरकार विशेषतौर से फोकस कर सकती है। महिला नीति के तहत, महिलओं को संपत्ति का अधिकार, उत्तराधिकार और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों में कानूनी सहायता उपलब्ध कराने पर विचार हो सकता है।
उत्तराखंड राज्य महिला नीति में उच्च शिक्षा में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने के विशेष इंतजाम करने का प्रबंध किया गया है। उत्तराखंड में महिलाओं को सभी निर्वाचित पदों पर 50 फीसदी हिस्सेदारी की सिफारिश भी की गई है।
सूत्रों की बात मानें तो किसानों के लिए भी सरकार कुछ ठोस कदम उठा सकती है। स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति के साथ ही होम स्टे पर भी धामी सरकार कुछ फैसला ले सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।