Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After 9 IAS transfers in UP 3 PCS officers were transferred City Magistrate and SDM were sent to Sambhal

यूपी में 9 IAS तबादले के बाद 3 PCS अफसरों के ट्रांसफर, संभल भेजे गए नगर मजिस्ट्रेट और SDM

  • यूपी में सोमवार देर रात 9 आईएएस तबादलों के अब मंगलवार सुबह पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। योगी सरकार ने ट्रांसफर किए गए सभी पीसीएस अफसरों को संभल भेजा गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में 9 IAS तबादले के बाद 3 PCS अफसरों के ट्रांसफर, संभल भेजे गए नगर मजिस्ट्रेट और SDM

यूपी में तबादलों का दौर जारी है। यूपी की योगी सरकार ने सोमवार देर रात नौ आईएएस के तबादले के बाद मंगलवार सुबह तीन पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तीनों पीसीएस अफसरों को संभल भेजा गया है। अलीगढ़ के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार को नवीन तैनाती नगर मजिस्ट्रेट के पद पर मिली है। कुशीनगर के एसडीएम विकास चंद्र को संभल एसडीएम बनाया है। वहीं बस्ती के उपजिलाधिकारी आशुतोष तिवारी को भी एसडीएम संभल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले सोमवार रात योगी सरकार ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किए। इसमें शासन ने गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग में डाल कर उनकी जगह सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया गन्ना आयुक्त के पद पर तैनात किया है। वहीं सचिव समाज कल्याण विभाग समीर वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव लोक निर्माण विभाग भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी मिली है। स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना डॉ. हीरा लाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां का कार्य सौंप गया है। सचिव सिंचाई विभाग नवीन कुमार जीएस को स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें:UP IAS Transfer: यूपी में 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, गन्ना आयुक्त पीएन सिंह वेट

इसके आलावा सचिव गृह विभाग वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज दिया गया है। वहीं बी चन्द्रकला को सचिव पंचायती राज से हटाते हुए, सचिव महिला कल्याण पर यथावत रखा गया है। विशेष सचिव नगर विकास एवं प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) अमित सिंह को सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें